मुखपृष्ठ

बुधवार, 2 सितंबर 2009

यही सच्ची सफलता है।

सदा मुस्कराना और सबको प्यार करना
गुणी जनों का सम्मान पाना
बच्चों के दिल में रहना
सच्चे आलोचकों से स्वीकृति पाना
झूठे दोस्तों की दगाबाज़ी को सहना
ख़ूबसूरती को सराहना
दूसरों में ख़ूबियाँ तलाशना
किसी उम्मीद के बिना
दूसरोंके लिये ख़ुद को अर्पित करना
उत्साह के साथ हँसना और खेलना
और मस्ती भरे तराने गाना,
इस बात का एहसास कि आपकी ज़िंदगी ने व्यक्तियों का जीवन आसान बनाया
यही सच्ची सफलता है।

2 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

सत्य वचन: यही सच्ची सफलता है।

ACHARYA RAMESH SACHDEVA ने कहा…

UMEED ACHCHHI H.
TAKNIK ACHCHHI H.
SABHI SAMJHE TO LAGTA H
BHARAT KE TAKDIR ACHCHHI H.

BADHAI HO.