माँ
शब्द सार है ब्रह्माण्ड का
तो ममता की महक है बचपन की झलक है
हमारे बेहतर कल के लिए ख्वाब संजोती पलक है
हम अपने फर्ज को निभाए
माँ के सपनों को सच कर दिखाए
पिता की अंगुली पकड़कर चलना सिखा
तो कंधे पर बैठकर दुनिया को देखा
इस भीड़ भरी दुनिया गुम न हो जाना
अपने पिता के बताये रास्तो पर चलना
- अनूप पालीवाल
शब्द सार है ब्रह्माण्ड का
तो ममता की महक है बचपन की झलक है
हमारे बेहतर कल के लिए ख्वाब संजोती पलक है
हम अपने फर्ज को निभाए
माँ के सपनों को सच कर दिखाए
पिता की अंगुली पकड़कर चलना सिखा
तो कंधे पर बैठकर दुनिया को देखा
इस भीड़ भरी दुनिया गुम न हो जाना
अपने पिता के बताये रास्तो पर चलना
- अनूप पालीवाल
1 टिप्पणी:
Hey..
Nice poem......
keep writing..
All the best...for the next one...
Take care
एक टिप्पणी भेजें