मुखपृष्ठ

बुधवार, 28 दिसंबर 2011

हिंदी प्रेमियों के लिए खुसखबरी !


हिंदी प्रेमियों के लिए खुसखबरी !!!!!!

फेसबुक में अपनी प्रोफाइल में हिंदी में नाम कैसे लिखें !

आप सबसे पहले "Account setting खाता सेट्टिंग " में जाए ! फिर आप "name edit नेम एडिट" को क्लिक करें ! वहाँ पर प्रथम,मिडिल व लास्ट नाम हिंदी में भरें और डिस्प्ले नाम के स्थान पर अपना पूरा नाम हिंदी में भरें ! उसके बाद नीचे दिए विकल्प वाले स्थान में आप अपना नाम अंग्रेजी में भरने के बाद SAVE CHANGE ओके कर दें ! अब आपको कोई भी सर्च के माध्यम से तलाश भी कर सकता है और आपका नाम हर संदेश और टिप्पणी पर हिंदी में भी दिखाई देगा !

चीन, रूस, फ्रांस, इसराइल, जर्मनी, कोरीया जापान और इन जैसे कई अन्य देशों को देखें जिन्होने अपनी मातृभाषा के दम पर विकास किया है| इन देशों के लोग अँग्रेज़ी बोलने मे शर्म करते हैं और अपनी मातृभाषा को ज़्यादा महत्व देते हैं| प्रथम कक्षा से लेकर स्नातक स्तर तक इन देशों मे शिक्षा का माध्यम इनकी मातृभाषा ही है, अँग्रेज़ी नही| फिर भी ये हमसे कहीं आयेज हैं| आजकल हमारे विद्यालयों मे भारतीय नही अँग्रेज़ निकल रहे हैं जिन्हे अपनी संस्कृति सभ्यता की कोई जानकारी नही है| वो पाश्चात्य अश्लील सभ्यता का अंधानुकरण कर रहे हैं बस|

गुरुदेव रवींद्रनाथ टागॉर को नोबेल पुरुस्कर मिलने के बाद जब उनसे कहा गया कि आपके अंगेजी के कारण ही आपको नोबेल प्राइज़ मिला सका है, रवींद्रनाथ टागॉर दुनिया के सामने आ सका है, तब गुरुदेव ने कहा कि अंगेजी के कारण एक रवींद्रनाथ दुनिया के सामने आया लेकिन हज़ारो रवींद्रनाथ नष्ट हो गये |

हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। तभी तो देश के बाहर भी हिंदी ने अपना स्थान बना सकने में सफलता हासिल किया है। फ़िजी,नेपाल,मोरिशोस,गयाना,सूरीनाम यहाँ तक चाइना और रसिया में भी हिंदी अच्छी तरह बोली और पढ़ी जाती है।

जय हिन्द, जय भारत ! वन्दे मातरम !!

कोई टिप्पणी नहीं: